*जालौन पुलिस का सख्त पैदल गश्त अभियान* पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने उरई शहर में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए विशेष पैदल गश्त अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर “लेडी सिंघम” अर्चना सिंह तथा कोतवाली उरई पुलिस बल भी साथ मौजूद रहा। एसपी ने मुख्य मार्ग, सर्राफा बाजार, रेलवे स्टेशन सहित शहर के सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने दुकानदारों और आमजन से बातचीत कर सुरक्षा-संबंधी इनपुट भी लिए। *गश्त के दौरान एसपी ने पुलिस टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि*— संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्कता बढ़ाई जाए। कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाए। एसपी जालौन के इस निरीक्षण से शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है। रविकांत द्विवेदी RK रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹 📲7007725321 Post Views: 6 Jhansidarshan.in Post navigation *बड़ी खबर जिलाधिकारी कार्यालय,उरई से*…. *जालौन में लेखपाल संघ की बड़ी चेतावनी* — *मालवीय नगर में 19 लाख की इंटरलॉकिंग नीचे डालने से जलभराव की आशंका, मोहल्लेवासी परेशान*