आज दिनांक 11 नवम्बर 2025 झाँसी मंडल के अंतर्गत कार्यरत श्री लैमिंग्सटन फ्रांसिस, मूवमेंट इंस्पेक्टर/आईटी, को उनके उत्कृष्ट एवं नवोन्मेषी कार्य के लिए “एम्प्लोयी ऑफ द मंथ” (Employee of the Month) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।श्री फ्रांसिस द्वारा ऑनलाइन ICMS Caution Order प्रणाली के अंतर्गत सम्पूर्ण झाँसी मंडल के 86 स्टेशनों पर वाई-फाई प्रिंटर के माध्यम से इंस्टेंट, अपडेटेड एवं रियल-टाइम आधारित Caution Order व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया गया।यह प्रणाली केवल मोबाइल वाई-फाई के माध्यम से संचालित की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे के लगभग ₹51 लाख मूल्य के आईटी असेट तथा कई करोड़ रुपये के नेटवर्क कनेक्शन खर्च की बचत हुई है।इसके अलावा, DFCC, BZMN तथा भीमसेन (BZM) को आपस में लिंक कर VGLJ से DFCC एवं DFCC से VGLJ/BNDA के लिए Caution Order को डायरेक्ट रूप से इम्प्लीमेंट कराया गया, जिससे प्रत्येक दिशा में लगभग 30-30 मिनट की अतिरिक्त देरी में कमी आई तथा ट्रेन क्रू के कार्य-घंटों की भी उल्लेखनीय बचत हुई।साथ ही, CRIS द्वारा प्रारंभ e-TSR प्रोजेक्ट को झाँसी, ग्वालियर, महोबा एवं बाँदा स्टेशनों पर केवल चार दिनों में नए कंप्यूटर स्थापित कर दिनांक 08.10.2025 को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया।इन अनुकरणीय कार्यों की सराहना में आदरणीय मंडल रेल प्रबंधक द्वारा श्री लैमिंग्सटन फ्रांसिस को ₹2000/- का नकद पुरस्कार और “Employee of the Month” का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।यह सम्मान झाँसी मंडल के कर्मचारियों में तकनीकी नवाचार और दक्षता के प्रति जागरूकता को और प्रेरित करेगा। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा श्री पी पी शर्मा , अपर मंडल रेल प्रबंधक / परिचालन श्री नन्दीश शुक्ल , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे. संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे |
भारतीय रेल झाँसी मण्डल एवं भारतीय स्टेट बैंक के समन्वय से स्वर्गीय रेलवे कर्मचारी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान
भारतीय रेल द्वारा अपने कर्मचारियों एवं उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा तथा आर्थिक सहयोग के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के क्रम में, माननीय रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय रेलवे एवं भारतीय स्टेट बैंक के मध्य रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत विभिन्न लाभ प्रदान किए जाने हेतु एकीकृत समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे।
उक्त समझौते में समाहित विभिन्न लाभों एवं बीमा प्रावधानों के अंतर्गत आज दिनांक 11.11.2025 को मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अनिरुद्ध कुमार, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा तथा भारतीय स्टेट बैंक के डी.जी.एम. श्री सुबोध गोपे द्वारा संयुक्त रूप से स्वर्गीय श्री प्रमोद कुमार दमेले, उप मुख्य टिकट निरीक्षक (Dy. CTI), झाँसी के ऑन ड्यूटी निधन पर उनकी पत्नी श्रीमती मालती दमेले को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई।
यह कदम भारतीय रेल की अपने दिवंगत कर्मचारी के परिवार के प्रति संवेदना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का प्रतीक है, जो यह संदेश देता है कि किसी भी कर्मचारी का परिवार कभी अकेला नहीं है।
मृतक कर्मचारी के परिजनों द्वारा भारतीय रेलवे एवं भारतीय स्टेट बैंक के इस सहयोग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मण्डल के समस्त शाखा अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक के ए.जी.एम. श्री अजय दीक्षित, क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री हसन अंसारी तथा मुख्य प्रबन्धक श्री अजय कुमार उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर-कैलारस रेल खंड पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 42 प्रकरण दर्ज किए गए एवं रेलवे राजस्व में ₹/11,190- की वसूली की गई।इस अभियान का पर्यवेक्षण सहायक वाणिज्य प्रबंधक/ग्वालियर श्री आर.के. वर्मा एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री रूप सिंह मीना द्वारा किया गया। चेकिंग स्टाफ में मनोज यादव एवं दौलत राम मीणा सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें तथा उचित श्रेणी का टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।