जालौन :० थाना कोंच क्षेत्र के घमूरी गांव के पास बुधवार शाम करीब 6:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान लालसिंह (पुत्र रामलखन), निवासी पटेल नगर कोंच, मूल निवासी कैलिया थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह कैलिया से कोंच लौट रहे थे तभी घमूरी गांव के पास यह हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।