• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भीमा फाउण्डेशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी द्वारा किया गया शिविर का आयोजन

ByNeeraj sahu

Nov 13, 2025
भीमा फाउण्डेशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी द्वारा किया गया शिविर का आयोजन
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी द्वारा की गयी पहल*
——————-
         झाँसी : भीमा फाउण्डेशन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी के साथ मिलकर पंचायत भवन, बबीना रूरल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे निःशुल्क एवं आसान न्याय व अधिकारों तक पहुँच हेतु क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन गया।
        इस कार्यशाला में न्याय, अधिकार, सामाजिक एवं संवैधानिक मूल्यों व क़ानूनी समझ को विकसित करते हुए सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
        इस चर्चा में न्यायाधीश अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी श्री शरद कुमार चौधरी ने कहा कि जैसे-जैसे ग्रामीण माहौल की तरफ बढ़ते जाते हैं वैसे ही समुदाय में लिंग व जाति आधारित भेदभाव, असमानता एवं गैर बराबरी का स्तर बढ़ता दिखाई देता है जिसे हम महसूस भी करते हैं और इसका सबसे बड़ा कारण समुदाय में स्वयं की जागरूकता की कमी है और इसको खुद में जागरूकता व बेहतर समझ विकसित करके समाप्त किया जा सकता है |
        शिविर का संचालन करते हुए संस्था अध्यक्ष व निदेशक एड0 मुकेश कुमार ने बताया कि निःशुल्क क़ानूनी न्याय के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी में आवेदन किया जा सकता है जिससे पीड़ितों एवं जरुरतमंदों को निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जा सके और उनके मामले की पैरवी हो सके।
       संस्था सचिव आराधना निराला ने श्रमिक पंजीयन योजना एवं तरीकों के बारें में विस्तार पूर्वक चर्चा की | ग्राम प्रधान बबीना रूरल श्री दीनदयाल पहलवान ने आये हुए अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सभी ग्राम वासियों की अधिक से अधिक मदद की जाये जाएगी जिसके लिए जल्द से जल्द रूप रेखा तैयार की जाएगी ।
      इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाँसी से कार्यालय प्रमुख आदिल जाफ़री, PVL नैनिका, प्रदीप वाल्मीकि आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in