सराहनीय कार्य, कोतवाली कालपी पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल
जालौन/कालपी।
आज दिनांक 11 नवंबर 2025 को कोतवाली कालपी प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी को जानकारी मिली कि ग्राम काशीखेड़ा के पास एक महिला प्रसव पीड़ा से सड़क किनारे तड़प रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, हमराह हेड कांस्टेबल शिव विजय सिंह, कांस्टेबल विमलेन्द्र व चालक कांस्टेबल राम सिंह को मौके पर भेजा।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि रजनी पत्नी आकाश निवासी ग्राम धमना थाना कालपी प्रसव पीड़ा के कारण सड़क किनारे लेटी थीं। परिजनों के पास अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं था। हालात की गंभीरता देखते हुए पुलिस कर्मियों ने तुरंत सरकारी वाहन से रजनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी पहुंचाया।
अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया, और कुछ देर बाद रजनी ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया।
रजनी के परिजनों ने इस त्वरित मदद और संवेदनशीलता के लिए कोतवाली कालपी पुलिस का आभार जताते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।