कोंच तहसील के नदीगांव सहकारी समिति में आज उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों को खाद वितरण प्रक्रिया का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अन्नदाताओं को खाद वितरण भी कराया।
एसडीएम ज्योति सिंह ने संबंधित सचिव को निर्देशित किया कि सभी किसानों को खाद का वितरण नियमों के अनुसार व पारदर्शिता के साथ किया जाए।
साथ ही एआर कोऑपरेटिव को पत्राचार कर कोंच तहसील की सभी सहकारी समितियों में समय से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक नदीगांव शशिकांत चौहान भी मौजूद रहे।