• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विधिक सेवा दिवस पर जन- जगरूकता हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत* 

ByNeeraj sahu

Nov 10, 2025
विधिक सेवा दिवस पर जन- जगरूकता हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत*
*पराविधिक स्वयंसेवकों ने न्याय सुलभता और विधिक जागरूकता को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का लिया संकल्प*
*विधिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के सभागार में सम्पन्न*
———————
     झांसी : आज विधिक सेवा दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती कमलेश कच्छल जी के दिशा- निर्देशन में तथा माननीय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री शरद कुमार चौधरी जी की अध्यक्षता में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी पराविधिक स्वयंसेवक (PLVs) उपस्थित रहे।
       इस अवसर पर माननीय सचिव श्री शरद कुमार चौधरी जी ने पराविधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि“हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य आम जनमानस की पीड़ा को दूर करना है। दूसरों की पीड़ा हरने से संतुष्टि देने वाला कोई कार्य जीवन में नहीं है। जब तक हम स्वयं अन्याय के विरुद्ध नहीं लड़ेंगे, तब तक हम दूसरों के लिए न्याय की लड़ाई नहीं लड़ सकते।”
        माननीय सचिव ने सभी पराविधिक स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विधिक साक्षरता का संदेश पहुँचाएं, आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें, और यदि त्वरित समाधान संभव न हो तो उन्हें उचित विधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन अवश्य प्रदान करें।
       कार्यक्रम में पराविधिक स्वयंसेवकों ने न्याय सुलभता और विधिक जागरूकता को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
         विधिक सेवा दिवस पर जन- जागरूकता के लिये परा-विधिक स्वयं सेवकों द्वारा रैली निकाली गयी। उक्त रैली को माननीय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर शुरु किया गया ।
        कार्यक्रम एवं रैली का संचालन वरिष्ठ लिपिक श्री आदिल जाफरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल उपस्थित रहे ।
Jhansidarshan.in