चोरों के हौसले बुलंद, लाखों की चोरी सीसीटीवी में कैद
जालौन के उरई शहर से एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघोरा का है, जहाँ अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया।
सबसे चौंकाने वाली बात — यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरी वारदात
जानकारी के मुताबिक, शानू मंसूरी पुत्र मुन्ना मंसूरी 7 नवंबर को अपने घर और दुकान बंद करके रिश्तेदारी में बाहर गए थे।
9 नवंबर को अचानक उनके मोबाइल पर जुड़े सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ दिखीं।
पहले तो उन्हें लगा कि शायद कोई तकनीकी गड़बड़ी है,
लेकिन जब उन्होंने फुटेज ध्यान से देखा — तो सारा मामला साफ हो गया।
तीन युवक कैमरे में मेन गेट और अंदर के गेट का ताला तोड़ते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद उन्होंने घर के अंदर रखे लॉकर का ताला भी तोड़ दिया।
वीडियो में चोरों के चेहरे स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं।
क्या-क्या चोरी हुआ
जब शानू मंसूरी घर लौटे, तो घर का हाल देखकर उनके होश उड़ गए।
मेन गेट टूटा पड़ा था, लॉकर खुला हुआ और सामान बिखरा पड़ा था।
घर से चोरी हुआ —
सोने की जंजीर
सोने की अंगूठी
बिछिया
चांदी की पायल
करीब ₹80,000 नकद
और एक मोटरसाइकिल
कुल मिलाकर, चोरी गया सामान लाखों रुपए की कीमत का बताया जा रहा है।
पुलिस लाइन के पास इतनी बड़ी चोरी!
सबसे बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचों-बीच, पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई?
रातभर चोरों ने ताले तोड़े और किसी को भनक तक नहीं लगी!
मामला सामने आने के बाद उरई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान शुरू कर दी गई है।
पुलिस का दावा है — जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
लोगों का आक्रोश — “सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में”
स्थानीय लोगों ने कहा कि रात में पेट्रोलिंग बेहद कमजोर है और शहर में चोर गिरोह लगातार सक्रिय हैं।
लोगों का कहना है कि अगर पुलिस लाइन के पास ऐसी घटना हो सकती है,
तो बाकी इलाकों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्रार्थी शानू मंसूरी ने उरई कोतवाली में तहरीर देकर तुरंत कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
फिलहाल…
पुलिस जांच में जुटी है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे चेहरों के आधार पर जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
लेकिन इस घटना ने एक बार फिर उरई की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चोरों के हौसले बुलंद हैं — और पुलिस की गश्त पर उंगली उठ रही है।
हम इस खबर पर लगातार नज़र रखेंगे — जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी, आपको सबसे पहले बताएंगे।