• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फरसा मारकर युवक को किया घायल, रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे परिजन

ByNeeraj sahu

Nov 9, 2025

फरसा मारकर युवक को किया घायल, रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे परिजन

कोंच (जालौन) थाना नदीगांव क्षेत्र के ग्राम गिदवासा निवासी महेंद्र सिंह वर्मा पुत्र राम शंकर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना 8 नवम्बर 2025 की है।
उन्होंने बताया कि वे अपने भतीजे रोहित वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी ग्राम कुँअरपुरा के साथ ग्राम पचीपुरा से लगभग सुबह 11 बजे मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

जैसे ही वे सूरज ज्ञान महाविद्यालय के पास पहुंचे, तभी ग्राम कुँअरपुरा निवासी सोनू जाटव पुत्र वाल किशुन मोटरसाइकिल से आया और बिना किसी कारण हाथ में लिए फरसे से रोहित के सिर पर कई बार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
महेंद्र सिंह ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Jhansidarshan.in