• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*तबाह हुई फसलों पर सामाजिक न्याय एवं किसान मंच पदाधिकारियों और किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन*

ByNeeraj sahu

Nov 6, 2025

*तबाह हुई फसलों पर सामाजिक न्याय एवं किसान मंच पदाधिकारियों और किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन*

*मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया*

जनपद जालौन के कलेक्ट्रेट परिसर में सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी और जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राजपूत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व किसानों ने बेमौसम अतिवृष्टि से तबाह हुई फसलों को लेकर प्रदर्शन किया।

किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से हरी मटर, चना, मसूर, ज्वार, बाजरा, धान जैसी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

*किसानों ने सरकार से मांग की है कि* —

क्षतिग्रस्त फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए।

प्रति एकड़ न्यूनतम ₹25,000 का मुआवजा दिया जाए।

हरी मटर, चना, मसूर आदि फसलों के नुकसान पर प्रति एकड़ ₹20,000 की क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए।

बीमा कंपनियों से निर्धारित मानक के अनुसार तत्काल भुगतान कराया जाए।

किसानों पर चल रहे सभी कृषि ऋण माफ किए जाएं।

आगामी बुवाई के लिए खाद और बीज निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए।

साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹20,000 वार्षिक करने और अब तक वंचित किसानों को इस योजना में शामिल करने की मांग की गई।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र राहत नहीं दी तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

किसान मंच के नेताओं ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह तुरंत ग्रामीण अंचल में सर्वे कराकर राहत पैकेज की घोषणा करे ताकि किसान पुनः अपनी जीविका और खेती-किसानी को संबल दे सकें।

बाइट :०सुरेश निरंजन(भैया जी)राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं किसान मंच

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲7007725321

Jhansidarshan.in