• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों ने लिए सात फेरे, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद*

ByNeeraj sahu

Nov 6, 2025

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों ने लिए सात फेरे, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद*

जालौन :० नवीन गल्ला मंडी, कालपी रोड उरई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 964 जोड़ों के विवाह हर्षोल्लास और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन,माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, शिक्षक प्रतिनिधि एमएलसी मयंक त्रिपाठी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाज के अंतिम छोर तक पहुँच चुकी है। यह न केवल गरीब परिवारों के लिए आर्थिक सहयोग का माध्यम है, बल्कि सामाजिक समरसता और सौहार्द का प्रतीक भी है।

एमएलसी रमा निरंजन ने कहा कि इस योजना से जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान दोनों मिल रहे हैं। ऐसे आयोजन समाज में समानता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।

माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने कहा कि पहले गरीब परिवारों को विवाह के लिए कर्ज लेना पड़ता था, लेकिन अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने वह चिंता खत्म कर दी है।

कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि इस योजना ने सामाजिक समानता की भावना को सशक्त किया है और समाज में एकता का वातावरण बना है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब योजना की सहायता राशि ₹51,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 प्रति जोड़ा कर दी गई है। इसमें ₹60,000 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में, ₹25,000 विवाह सामग्री पर तथा ₹15,000 विवाह आयोजन की व्यवस्थाओं पर व्यय की जाती है।

उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहयोग देती है बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का भी सशक्त माध्यम बन रही है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखी, समृद्ध और मंगलमय जीवन की कामना की।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹
📲 7007725321

Jhansidarshan.in