*महिला शौचालय से हटवाई गई बियर व पानी की खाली बोतलें*
जालौन :० कोंच ब्लॉक परिसर के महिला शौचालय का हाल लंबे समय से बदतर था। महीनों से शौचालय के अंदर बियर और पानी की खाली बोतलें पड़ी थीं, चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ था। महिला कर्मचारियों और आने वाली फरियादिनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
मामले की जानकारी मीडिया में आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी, और उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद आनन-फानन में सफाई कराई गई।
अब शौचालय की साफ-सफाई कर स्वच्छता व्यवस्था बहाल की गई है।
लोगों का कहना है कि यदि समय-समय पर निरीक्षण किया जाए, तो ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।