*कोंच तहसील में किसानों को भारी नुकसान, राहत मानकों में उलझ सकती है मदद*
जालौन :० हाल ही में हुए मौसम जनित संकट से कोंच तहसील क्षेत्र के किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। फसलों के नुकसान का सर्वे तेजी से जारी है, और अबतक मिली रिपोर्ट के अनुसार किसानों को 40 से 90 प्रतिशत तक फसलों का नुकसान हुआ है।
प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि अनुमानित नुकसान की सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। साथ ही उन्होंने बताया कि गांव-गांव सर्वे टीमें लगातार काम कर रही हैं, और जैसे-जैसे नई रिपोर्ट प्राप्त हो रही है, उसी के अनुसार अपडेट भेजा जा रहा है।
अबतक कुल 249 गांवों की सर्वे रिपोर्ट भेजी जा चुकी है, जिसमें 21,803 हेक्टेयर रकबा क्षेत्रफल के 27,187 किसानों को प्रभावित बताया गया है।
हालांकि राहत वितरण प्रक्रिया अब भी मानकों और औपचारिकताओं के जाल में फंसी हुई है।
किसानों को आशंका है कि ज्यादा समय लगने पर उन्हें वास्तविक मुआवजा मिलने में कठिनाई आ सकती है।
स्थानीय किसानों ने शासन से मांग की है कि सर्वे रिपोर्ट को जल्द अंतिम रूप देकर राहत वितरण में तेजी लाई जाए, ताकि नुकसान की भरपाई समय पर हो सके।