कलाकारों ने ईमानदारी और पारदर्शिता का दिया संदेश — मंडल रेल प्रबंधक ने की सराहना
झांसी, 03.11.2025। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आज एक प्रेरणादायी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों में पारदर्शिता, नैतिकता तथा कार्य के प्रति निष्ठा की भावना को सशक्त बनाना था।
कलाकारों ने जीवंत अभिनय के माध्यम से भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों और ईमानदारी के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। नुक्कड़ नाटक में समाज और कार्यालयी वातावरण में पारदर्शी कार्यप्रणाली को अपनाने के संदेश दिए गए। कलाकारों ने अपने संवादों और गीतों के माध्यम से यह बताया कि ईमानदारी केवल एक आदर्श नहीं, बल्कि व्यक्ति और संगठन की साख का आधार है। नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वालों में श्री रजनीश, श्रीमती अनीता, श्रीमती शेफाली, श्री सिद्धार्थ, श्री सुभाष और श्री शैलेंद्र शामिल रहे।
नाटक के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की। प्रस्तुति में हास्य और भावनाओं का सुंदर संतुलन था, जिसने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि विचार करने के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह का आयोजन नहीं, बल्कि जीवन और कार्यसंस्कृति का स्थायी हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल जैसी विशाल संस्था में प्रत्येक कर्मचारी की ईमानदारी और पारदर्शिता ही संगठन की सफलता की कुंजी है। श्री कुमार ने कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों में सकारात्मक सोच और कार्य के प्रति समर्पण की भावना को और मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश शर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी श्री अमन वर्मा समेत विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
अक्टूबर 2025 में माल लदान और राजस्व में झाँसी मंडल रेल की उल्लेखनीय वृद्धि
अक्टूबर 2025 तक माल ढुलाई और आय में उल्लेखनीय वृद्धि रेलवे के माल ढुलाई एवं राजस्व में अक्टूबर 2025 तक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। दिया गया लक्ष्य 4.97 मिलियन टन था, जबकि प्राप्त लोडिंग 5.22 मिलियन टन रही, जो निर्धारित लक्ष्य से 5.03% अधिक है। इसी प्रकार, माल परिवहन से प्राप्त राजस्व 544.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो लक्ष्य (502.77 करोड़ रुपये) की तुलना में 8.29% अधिक है।
इन आंकड़ों से साफ है कि रेलवे ने अपने लक्ष्यों से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए माल ढुलाई और आय बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।रेलवे प्रशासन इसकी उपलब्धि का श्रेय कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और माल ग्राहकों के विश्वास को देता है। इस बढ़ती आय एवं लोडिंग से रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास एवं यात्री सेवाओं के सशक्तिकरण को भी नया आयाम मिलेगा। रेलवे लगातार आधुनिक तकनीकों एवं पारदर्शी नीतियों के जरिए अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है |
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार ने अक्टूबर 2025 की शानदार माल लदान और राजस्व उपलब्धियों के लिए मंडल की सभी टीमों, विभागों और रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि “हमारे मंडल के अक्टूबर माह में माल लदान में निरंतर वृद्धि और लगभग 8% से अधिक माल भाड़ा आय में सुधार हमारी टीम के सहयोग, कड़ी मेहनत और व्यवसाय पार्टनर्स के साथ विश्वासपूर्ण संबंधों का परिणाम है। यह परिणाम हमारी लक्ष्य आधारित कार्यशैली और सेवाओं की गुणवत्ता का परिचायक है, जिससे हमारे ग्राहकों को विश्वसनीय और कुशल लॉजिस्टिक्स सेवाएं मिल रही हैं ।