• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकार निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध,,युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर अन्याय नहीं होगा….

ByNeeraj sahu

Sep 7, 2025
सरकार निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध
युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर अन्याय नहीं होगा
पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से जनपद को मिले 28 अनुदेशक
नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त अनुदेशकों के खिले चेहरे
      झांसी । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में विभिन्न व्यवसाय के लिए नव चयनित प्रदेश के 1,510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा रविवार 07 सितंबर को पूर्वान्ह 10:30 से 11:30 बजे, लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में किया गया, जिसके क्रम में जनपद के 28 नवनियुक्त अनुदेशकों को मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, मा0 एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद की गरिमामय उपस्थिति में विकास भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त अनुदेशकों के चेहरे खिल उठे और सभी ने अपने भाव प्रकट करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मा. मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया।
     कार्यक्रम में लोक भवन लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में दिखाया गया। विकास भवन सभागार में सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है, किसी भी युवा के साथ नौकरी के नाम पर अन्याय नहीं होगा।
       नोडल प्रिंसिपल आई टी आई ने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न व्यवसाय के लिए 1,510 अनुदेशकों का चयन हुआ है, जिनमें जनपद को 28 अनुदेशक मिले हैं, जिनमें 11 आईटीआई झांसी, 06 आईटीआई उल्दन, 08 आईटीआई गरौठा और 03 आईटीआई मऊरानीपुर में नियुक्त किए जाएंगे।
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, आई टी आई से अमनप्रीत सिंह, अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व नवनियुक्त अनुदेशक उपस्थित रहे।
Jhansidarshan.in