आबकारी विभाग तथा जालौन पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब,
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में महंगी ब्रांडेड स्काच शराब भी हुई बरामद,
शराब का जखीरा मिलने से जालौन कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों की हुई बल्ले, बल्ले,
कोई टोपी में कोई झोले में कोई तौलिया में शराब ले जाता हुआ कैद,
पूरी घटना जालौन क़े कोतवाली मे लगी सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
एसपी जालौन अगर जालौन की कोतवाली मे लगे कैमरे को करवाये चेक तो मामले का होगा खुलासा,
कोतवाली में तैनात एक पूर्व एसओजी क़े सिपाही ने महंगी शराब की बोतलों को पहुंचाया अपने आवास पर,
सस्ते ब्रांड की बोतलों की गिनती कर मीडिया क़े सामने जालौन कोतवाली पुलिस लुटेगी वाहवाही,
पकड़ी गई शराब के कारोबारी मालिक के तलाश में जुटी आबकारी व जालौन पुलिस,
एसपी क़े आज रात औचक निरीक्षण में मामला का हो सकता है खुलासा :० सूत्र
जालौन कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर 04 का मामला।
रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊📹📲7007725321