जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
झांसी। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, झांसी के तत्वावधान मे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भानी देवी गोयल सरस्वती विधीय मंदिर इन्टर कॉलेज मे किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पवन गौतम जिला पंचायत आद्यक्ष ने विजेताओ को शील्ड एवं मेडल का वितरण करते हुए कहा की खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, खेल मे हमेशा सद्भाव बनाए रखना चाहिए। उन्होंने युवाओ को माय भारत पोर्टल के बारे मे बताते हुए कहा की युवाओ से संबंधित सभी कार्यक्रमों की सूचना हर विभाग द्वारा इस पोर्टल पर डाली जाती है और सभी युवाओ को इस पर पंजीकरण करना चाहिए जिस से वह अपने क्षेत्र मे हो रही गतिविधियों से अवगत रहे।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। इसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाए आगे आती है और खेल के साथ साथ युवा समाज सेवा का दायित्व निभाता है।
प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने कहा की खेलकूद से विद्यार्थीयों मे नेत्रत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणो का विकास होता है। उपर्युक्त गुणों से सम्पन्न, रचरथ शरीर के युवा ही आगे चलकर देश के योग्य नागरिक बन सकते है।
इस प्रतियोगिता मे व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा मे 400 मी० दौड़ मे चिरगाँव के अनिरुद्ध तिवारी प्रथम, बंगरा के रहिश कुमार द्वितीय रहे। कुश्ती मे चिरगाँव के तरुण भट्ट प्रथम रहे। बैडमिंटन मे चिरगाँव की नैन्सी महरोलीया प्रथम, बड़ागाँव की कशिश कुशवाहा द्वितीय रही। स्लो साइकिल रेस मे चिरगाँव की दीपानशी गौतम प्रथम, बड़ागाँव की रूपा रैकवार द्वितीय रही। वालीबॉल प्रतियोगिता मे ब्लॉक बड़ागाँव की टीम विजेता, ब्लॉक चिरगाँव की टीम उपविजेता रही। कबड्डी मे ब्लॉक बड़ागाँव की टीम विजेता, ब्लॉक चिरगाँव की टीम उपविजेता रही।
इस प्रतियोगिता मे रधुवीर शरण रावत, राकेश बधवार, अनुराग भदौरिया, राजा निर्णायक के रूप मे रहे। इस मौके पर विपिन यादव, हेमंत पटेल, अंकित भार्गव, भगवानदास, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेन्द्र कुशवाहा और आभार अंकित श्रीवास्तव के व्यक्त किया।