• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिपोर्ट कार्ड देख बच्चों के खिले चहरे,बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा बुलन्द

ByNeeraj sahu

Mar 26, 2025

रिपोर्ट कार्ड देख बच्चों के खिले चहरे

बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा बुलन्द करते हुए रंगारंग कार्यक्रम के साथ मॉडर्न ग्रुप ऑफ स्कूल का परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

मॉडर्न स्कूल, सिविल लाइन झोकन बाग झाँसी एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कोछाभावर कानपुर रोड झाँसी में रहा शत प्रतिशत परिणाम छात्र – छात्राओं  ने बेहतरीन प्रदशर्न करते हुए शानदार सफलता हासिल कर विद्यालयों का नाम किया रोशन 1500 छात्र – छात्राओं  ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मॉडर्न ग्रुप का नाम स्वर्णिम अक्षरो में लिखवाया|

चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं प्राचार्या श्रीमति अंशिता विश्वनाथन ने सभी सफल छात्र – छात्राओ को उत्क्रस्ट सेवाए देते हुए अपना, संस्था व समाज का नाम रोशन करने की शुभकामनाए प्रेषित की ऑर कहा कि शिक्षको की सतत मेहनत का ही परिणाम है यह रिज़ल्ट मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस उत्तम-शिक्षा का प्रामाणिक संस्थान है |

मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस  के चेयरपर्सन केप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं श्रीमति शान्ति विश्वनाथन द्वारा अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए बालिकाओं की शिक्षा में विशेष छूट प्रदान करते हुए माता-पिता की इकलोती बेटी को सम्मानित किया गया ताकि वह अपनी बेटियों को आगे पढ़ने से न रोकें ऑर फीस में स्कॉलर्शिप प्रदान की गई वही जिनके पिता नहीं है उन्हे 50% फीस माफ के साथ सिबलिंग चाइल्ड को 20% फीस माफ, आर्मी पर्सन, क्रिश्चियन को 10% फीस माफ एवं 9वी एवं 11वी के मेधावी बच्चों को आकर्षक स्कॉलर्शिप प्रदान की जा रही है विद्यालय को दिये जा रहे सतत प्रोत्साहन व सुविधाओ का ही प्रतिफल है यह परिणाम| चेयरपर्सन सर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि छात्र – छात्राओं  को डिग्रीयों का संग्रह करने के बजाय तकनीकी दक्षता को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए प्रेम की भावना ओर सेवा एवं समर्पण की भावना के साथ आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की स्कूल के मेधावी छात्र – छात्राओं को मेरिट मे आने की बधाई दी|

मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के प्रबंध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं स्कूल की प्राचार्या श्रीमति रत्ना विश्वनाथन जी ने शिक्षकों, विद्यार्थियो, अभिभावकों, व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य मे ऑर अधिक प्रभावी शिक्षा प्रदान करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई साथ ही छात्र – छात्राओ को धेर्य एवं प्रगतिशील कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही कमला हॉस्पिटल के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीपी,शुगर,दन्त परिक्षण के साथ प्रताप ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ.पल्लवी ने रक्त दान महा दान  के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जिससे 20 लोगो ने रक्त दान कर महा दान में अपनी आहुति दी |

Jhansidarshan.in

You missed