सैंकड़ों जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन कर रही है अपनी रसोई : अनुरागी
जालौन :० जिला मुख्यालय उरई स्थित अपनी रसोई प्रतिदिन सैंकड़ों जरुरतमंदों को भोजन करा रही है, जो जनपद ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश में एक पुण्य का कार्य कर रही है। व्यवस्थित ढंग से जो ये रसोई चल रही है इसका पूरा श्रेय पूर्व सांसद और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी को जाता है। अलौकिक भवन जो डॉक्टर अनुरागी का आवास है, एक ही स्थान पर बीते करीब ढाई वर्ष से अधिक समय से अपनी रसोई का संचालन डॉक्टर घनश्याम अनुरागी कर रहे हैं। प्रतिदिन सैंकड़ों की संख्या में जरुरतमंद असहाय लोग स्वादिष्ट और ताजा भोजन भरपेट ग्रहण कर रहे हैं। अनुरागी का कहना है कि अपनी रसोई शुरू करने का उनका मुख्य उद्देश्य बगैर जात पात और धर्म के सभी जरुरतमंदों को प्रतिदिन भोजन कराना है। वह जब तक जीवित रहेंगे तब तक अपनी रसोई का सफल संचालन अनवरत रूप से किया जाता रहेगा। य़ह उनका दृढ़ संकल्प है।