• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

 मुख्यमंत्री जी ने किया लोकभवन लखनऊ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण का शुभारम्भ

ByNeeraj sahu

Mar 15, 2025
 मुख्यमंत्री जी ने किया लोकभवन लखनऊ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण का शुभारम्भ
          आज मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लोकभवन लखनऊ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण का शुभारम्भ किया गया है।
         जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसका शुभारम्भ दिनांक 01 मई 2016 को हुआ था। इस योजना का उद्देश्य जरूरतमन्द गरीब परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इस योजना से जहां गरीब परिवारों को भोजन बनाना सुविधापूर्ण हुआ, वही प्रदूषण रहित वातावरण में भोजन बनाना भी सम्भव हुआ इसके अतिरिक्त इस योजना से महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिला है।
         जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूर, 2024 से दिसम्बर 2024 तक गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया है तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 में होली पर्व के दृष्टिगत निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया जाना है। जनपद झांसी में वर्तमान में 215295 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं, जिसमें एच०पी०सी०एल० के 45386, बी०पी०सी०एल० के 125772 तथा आई०ओ०सी०एल० के 44137 लाभार्थी सम्मिलित हैं। वर्तमान में प्रत्येक सिलेण्डर रिफिल का उपभोक्ता मूल्य 842.42 रूपये प्रति सिलेण्डर हैं, जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य सब्सिडी रूपये 334.78 प्रति सिलेण्डर दी जा रही है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शेष 508.14 रूपये की प्रतिपूर्ति की जा रही है।
         जनपद स्तर पर विकास भवन झांसी में आयोजित कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी झांसी ने कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सदस्य, विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल, सदस्य विधान परिषद डॉ० बाबूलाल तिवारी सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन एवं विधायक मऊरानीपुर डॉ० रश्मि आर्य को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
         कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, पूर्ति लिपिक एवं ऑयल कम्पनियों के विक्रय अधिकारी एवं एल०पी०जी० वितरक एवं लाभार्थी उपस्थित रहे ।
Jhansidarshan.in