*एरच का इतिहास सदियों पुराना विश्व पर्यटन मानचित्र पर एरच को ले जाना मेरा मुख्य उद्देश्य हैएरच को तीर्थ घोषित किया जाए – हरगोविंद कुशवाहा*
एरच (झाँसी )-होली एरच महोत्सव की समापन मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि एरच का इतिहास सदियों पुराना है यह भक्त प्रहलाद की प्राचीन नगरी है विगत 5 वर्षों से यह कार्यक्रम भव्य और दिव्य रूप लेता दिखाई दे रहा है इस प्राचीन नगरी के इतिहास को एवं होली एरच महोत्सव को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर ले जाना मेरा प्रमुख उद्देश्य है उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए भक्त प्रहलाद जनकल्याण संस्थान समिति एवं क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि एरच को तीर्थ घोषित किया जाना चाहिए बुंदेली कलाकारों में अखिलेश अलख एवं रघुवीर यादव ने आकर्षक बुंदेली फागों को प्रस्तुत किया बुंदेली राई नृत्य पर श्रोता मंत्र मुग्ध दिखाई दिए इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अमित चौरसिया ओंकार सिंह परशुराम यादव पंडित अशोक दुबे राम प्रकाश कुशवाहा एडवोकेट डॉ अजय कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरगोविंद कुशवाहा गरौठा विधायक पुत्र राहुल राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया ।।