झांसी:मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी का दिनांक 11 मार्च 2025 को जनपद झांसी भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपरान्ह 12ः05 बजे हैलीपेड पुलिस लाइन झांसी, 12ः10 बजे स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित स्मार्ट सिटी हास्पिटल/पैथालाॅजी सेण्टर, झांसी,12ः30 से 12ः40 बजे से नव-निर्मित आधुनिक स्पेस म्युजियम का अवलोकन,12ः45 बजे से क्राफ्ट मेला मैदान, झांसी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमियों के स्टार्ट अप की प्रदर्शनी का शुभारम्भ/अवलोकन तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जायेगा। इसके उपरान्त अपरान्ह 01.55 बजे सर्किट हाउस, झंासी में आरक्षित, अपरान्ह 02ः35 बजे आयुक्त सभागार में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक (जनपद ललितपुर एवं जालौन के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी वचुअल माध्यम से जुड़ेगे) की जायेगी।