मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कॉलेज इकाई का गठन किया गया। आज महाविद्यालय में विभाग संगठन मंत्री के नेतृत्व में सहसंयोजक सहयोग नामदेव पूर्व जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी आदि की उपस्थिति में महाविद्यालय में कोच नगर के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय कोच की कॉलेज इकाई का गठन किया गया। इस बैठक में 40 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया व सर्वसम्मति से कॉलेज ईकाई का अध्यक्ष अंशुल रायकवार को व कॉलेज इकाई का मंत्री करणवीर सिंह को बनाया गया। उपाध्यक्ष: मुकेश यादव,हार्दिक पटेल, खुशी यादव,रोहित सहमंत्री: किशन शुक्ला, अमन,सृष्टि,संगीता SFS संयोजक: रामजी SFS सहसंयोजक: गोविंद SFD संयोजक: राहुल कुमार SFD सहसंयोजक: अवंतिका खेलो भारत संयोजक: दर्श द्विवेदी खेलो भारत सह संयोजक: राजकुमार सोशल मीडिया संयोजक: दिनेश सोशल मीडिया सहसंयोजक: विवेक स्वाध्याय मंडल संयोजक: अंकित मीडिया: अनुज कुमार राष्ट्रीय कला मंच: निधि, साक्षी कार्यकारिणी सदस्य: नम्रता, स्नेहा, सृष्टि, सोनिया, अनामिका। नवीन काली जी का अध्यक्ष अंशुल रायकवार ने मीडिया को बताया कि अब नई कार्यकारिणी नए जोश और उत्साह के साथ कार्य करेगी और परिषद को एक नया आयाम नया उत्कर्ष देगी कॉलेज में इकाई के गठन के साथ उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि हम सभी को एक होकर के महाविद्यालय को आगे बढ़ना होगा हम सब जब एक होंगे तभी महाविद्यालय में गतिविधियां सफलतम रूप से हो पाएंगे। इकाई मंत्री करणवीर ने छात्र-छात्राओं को धन्यवाद व नवीन दायित्व धारी को बधाई देते हुए कहा कि अब हम सभी को मिलकर महाविद्यालय में रुकी हुई गतिविधियों को चलना है हम सब संकल्प लें कि हम सभी अपने संगठन के लिए मिलकर काम करेंगे।