• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एनुअल इवेंट में किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*

ByNeeraj sahu

Mar 11, 2025

श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एनुअल इवेंट में किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

*जनपद जालौन में अपने अलग, अलग कार्यों से पहचाने बनाने वाले लोगों का भी किया गया सम्मान*

जालौन :० उरई श्री नटराज इंटरनेशनल स्कूल का प्रथम वार्षिकोत्सव उमंग अष्टका पैलेस में हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम अनुरागी एवं पूनम तिवारी एडवोकेट इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना से किया तत्पश्चात छात्राओं ने दादा दादी, नाना नानी, आर्मी एक्ट ,स्कूल नहीं जाना, मेरे पापा, पद्मावती, अनपढ़ पंडितानी, महाभारत एक्ट, बम बम भोले, पृथ्वीराज चौहान, कत्थक सॉन्ग, पंजाबी एक्ट आदि नाटक कर अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। इसके बाद विशेष अतिथि कर्मवीर सिंह एसडीएम, विनोद चतुर्वेदी कालपी विधायक, सुदामा सिंह जिला पंचायत सदस्य का विद्यालय प्रबंधक राहुल शुक्ला एवं भूपेंद्र सिंह सेंगर द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्र भेंट किए गए। इस मौके पर शिक्षक विवेक त्रिपाठी, शशिकांत यादव, आरती श्रीवास्तव, मेघा, कनक शुक्ला, रमाकांत सिंह आदि ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के कारण जिले के उन आठ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी दम पर जनपद व उरई नगर में अपनी अलग ख्याति फैलाई है। जिसमें बहन अवंतिका तिवारी, रक्तकणिका ममता स्वर्णकार, माया सिंह, गरिमा पाठक आदि, वहीं जनपद जालौन में लेखनी से अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार रविकांत द्विवेदी (RK) युवा समाजसेवी रोहित विनायक जैसे वरिष्ठ समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया है।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…🖊️📹📲 7007725321

Jhansidarshan.in

You missed