श्रमिकों के पंजीकरण/ई-श्रम/योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कैम्प लगाये जायेंगे ब्लाॅकों में
24 फरवरी को बड़ागांव, 25 फरवरी को चिरगांव, 27 फरवरी को बामौर, 28 फरवरी को बबीना में कैम्प लगाये जायेंगे l
इसी क्रम में 03 मार्च को मोंठ, 04 मार्च को गुरसरांय, 06 मार्च को मऊरानीपुर व 07 मार्च को बंगरा में भी कैम्प लगाये जायेंगे l
झांसी: सहायक श्रम आयुक्त दीपिका वर्मा ने बताया कि उपायुक्त मनरेगा के निर्देशानुसार समस्त विकास खण्ड़ों में कैम्प लगाकर मनरेगा श्रमिकों का पंजीकरण कराते हुये विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिकाधिक पात्र श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जा सकेंगा।
सहायक श्रम आयुक्त ने यह भी बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पात्र निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण/ई-श्रम/योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 24 फरवरी को विकास खण्ड़ बड़ागांव, 25 फरवरी को विकास खण्ड़ चिरगांव, 27 फरवरी को विकास खण्ड़ बामौर, 28 फरवरी को विकास खण्ड़ बबीना में कैम्प लगाये जायेंगे। इसी क्रम में 03 मार्च को विकास खण्ड़ मोंठ, 04 मार्च को विकास खण्ड़ गुरसरांय, 06 मार्च को विकास खण्ड मऊरानीपुर तथ दिनांक 07 मार्च 2025 को विकास खण्ड बंगरा में भी कैम्प लगाये जायेंगे। आयोजित होने वाले कैम्पों में नामित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पात्र निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण/नवीनीकरण किया जायेगा, साथ ही बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेंगी ।