बचपन डे केयर सेन्टर में दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण
दिव्यांग बच्चों को दी जायेगी निःशुल्क कान की मशीन, व्हीलचेयर, ब्रेलकिट, ब्लाइंड छड़ी
दिव्यांग बच्चों का बचपन डे केयर सेन्टर में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन करायें
jhansi, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा 03 से 07 वर्ष तक के श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों को शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद झाँसी में बचपन डे केयर सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। सेन्टर में दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, बच्चों को घर से सेन्टर तक लाने एवं वापस घर तक छोड़ने के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसके अलावा सेन्टर में निःशुल्क शैक्षणिक, सामग्री, मध्यान्ह भोजन, शुद्व पेयजल, खेलने के लिए मैदान, स्पीच थेरेपी, फिजियो थेरेपी, काउंसलर, डांस एवं संगीत आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। सेन्टर में दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षको द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सेन्टर में मनोरंजन के टेलीविजन एवं खेलकूद के संसाधन उपलब्ध है। दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण जैसे कान की मशीन, व्हीलचेयर, ब्रेलकिट, ब्लाइंड छड़ी इत्यादि निःशुल्क प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि झाँसी जनपद की सीमा के अन्तर्गत निवासरत ऐसे अभिभावक जिनके बच्चें की आयु 03 से 07 वर्ष के पुत्री/पुत्र दिव्यांग है वह बचपन डे केयर सेन्टर, पता-गेट नं0 1 सी0पी0मिशन कम्पाउण्ड, ग्वालियर रोड़ झाँसी में उपस्थित होकर अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन/प्रवेश कर सकते है। सेन्टर में प्रवेश माह जुलाई तक होंगे। प्रवेश हेतु सीमित सीट है, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नं0 9140158653 पर भी सम्पर्क कर सकते है ।