• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*विशाल जनसंख्या व वाहनों के साथ इक्यावन खप्पर बारी माता रतनगढ़ के लिए पैदल रवाना*

ByNeeraj sahu

Feb 21, 2025

विशाल जनसंख्या व वाहनों के साथ इक्यावन खप्पर बारी माता रतनगढ़ के लिए पैदल रवाना 

 

पूंछ झांसी समीपस्थ ग्राम सिकन्दरा से पांचवी बार माता रतनगढ़ मंदिर के लिए भारी जनसमुदाय व वाहन के काफिले के साथ इक्यावन खप्पर बारी रवाना हुई जिसमें आयोजक समिति ने बताया कि गांव के सभी वर्गों के महिला पुरुष तन मन धन का सहयोग देकर गांव के धार्मिक कार्य को सम्पन्न करते हैं वही अष्टमी तिथि के दिन ध्वजा पताकाओं के साथ गांव के बड़ी माता मंदिर से पैदल रतनगढ़ धाम के लिए निकलते है यात्रा का जगह जगह लोगों द्वारा स्वागत किया जाता है वहीं इस आयोजन में गांव के सभी वर्गों के महिला पुरुष बढ़चढ़ के भाग लेते हैं सभी पैदल यात्री अगले दिन सिंध नदी में स्नान के बाद जवारे को लेकर माता को समर्पित करते हैं तदोपरांत भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें गांव एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in