• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*आठमी बार लोधेश्वर यात्रियों को कराया भोजन लोधेश्वर के लिए काबरिया रवाना*

ByNeeraj sahu

Feb 21, 2025

आठमी बार लोधेश्वर यात्रियों को कराया भोजन लोधेश्वर के लिए काबरिया रवाना

पूंछ झांसी कस्बा पूंछ के बस स्टैंड के समीप देर शाम काबरिया यात्रियों के लिए भोजन वो जलपान की व्यवस्था की गई जिसमें आयोजक ग्रुप के शीलू गुप्ता ने बताया कि काबर यात्रा अपने आप में एक आस्था के जुनून की यात्रा हैं यात्री कानपुर से पैदल चलकर लोधेश्वर धाम तक पहुंचते हैं वही जिसमें काफी नियम भी है वहीं क्षेत्र से लोधेश्वर जाने वाले यात्रियों के लिए पिछले करीब सात वर्षों से भोजन पानी के साथ दवा आदि की व्यवस्था को प्रदान कर रवाना किया जाता है वहीं पूंछ क्षेत्र के बबाई बरोंदा चितगुवा आदि स्थानों के यात्री मौजूद रहते है। वहीं वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जनडेल सिंह, विनय गुप्ता, शिवम् गुप्ता, दीपक गुप्ता, रोहित साहू, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in