आठमी बार लोधेश्वर यात्रियों को कराया भोजन लोधेश्वर के लिए काबरिया रवाना
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ के बस स्टैंड के समीप देर शाम काबरिया यात्रियों के लिए भोजन वो जलपान की व्यवस्था की गई जिसमें आयोजक ग्रुप के शीलू गुप्ता ने बताया कि काबर यात्रा अपने आप में एक आस्था के जुनून की यात्रा हैं यात्री कानपुर से पैदल चलकर लोधेश्वर धाम तक पहुंचते हैं वही जिसमें काफी नियम भी है वहीं क्षेत्र से लोधेश्वर जाने वाले यात्रियों के लिए पिछले करीब सात वर्षों से भोजन पानी के साथ दवा आदि की व्यवस्था को प्रदान कर रवाना किया जाता है वहीं पूंछ क्षेत्र के बबाई बरोंदा चितगुवा आदि स्थानों के यात्री मौजूद रहते है। वहीं वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जनडेल सिंह, विनय गुप्ता, शिवम् गुप्ता, दीपक गुप्ता, रोहित साहू, आदि लोग मौजूद रहे।