• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वर्ण आर्मी ने जिलाधिकारी झाँसी को सौंपा ज्ञापन

ByNeeraj sahu

Feb 20, 2025

झांसी : स्वर्ण आर्मी के द्वारा आज झांसी में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ,
मामला महेशगंज थाना जिला प्रतापगढ़ में नाबालिक 14 साल की ब्राह्मण बेटी का अपहरण उसी गांव का अधेड़ दलित द्वारा कर लिया था बेटी को बरामद किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ टीम थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक ज्ञापन पत्र व्यक्तिगत रूप से मिलकर निवेदन किया लेकिन तीन माह तक नाबालिक ब्राह्मण बेटी को बरामद करने में नाकाम रही, प्रतापगढ़ की बेटी को बरामद ना किए जाने पर सवर्ण आर्मी के “राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह” सहित हजारों सवर्ण शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया लेकि!न उल्टा पुलिस ने 28 नामजद और 60 अज्ञात सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया,

*अतः मुकदमा वापस लिए जाने हेतु सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी को ज्ञापन दे रही है उसी क्रम में सवर्ण आर्मी के प्रदेश संयोजक सुमित मिश्रा के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी महोदय झाँसी को ज्ञापन सौंपा गया !
जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पण्डित आशीष चतुर्वेदी एडवोकेट, मनीष दुबे,विवेक पांडेय (अखण्ड ब्राह्मण महासभा झांसी) R.K अवस्थी, राजेंद्र शर्मा जी,आदि ने सोपा ज्ञापन !
ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से मांग की गई की सवर्ण आर्मी महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह सहित 85 लोगो पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेते हुए थाना प्रभारी महेशगंज सहित अन्य पुलिस जो फर्जी मुकदमा दर्ज किए है
ऐसे अधिकारियों को निलंबित किया जाय,स्वजातीय अधिकारी अन्य वर्ग,राजनीतिक दलों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि सवर्ण की कोई आवाज उठाए,सर्वेश पांडेय की आवाज को दबाने का कुचक्र रचा गया है जिसे सवर्ण बर्दास्त नहीं करेगा,हम नहीं बोलेंगे तो बोलेगा बालिका मेरे समाज की है उसको न्याय पाने का पूरा हक अधिकार है सवर्ण के साथ अन्याय सवर्ण आर्मी किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं करेगी ।
अगर मुकदमा वापिस नहीं लिया गया तो होगा लखनऊ में उग्र आंदोलन

Jhansidarshan.in