• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों पर मतदान 19 फरवरी को,,13 ग्राम पंचायतों के उप निर्वाचन की मतगणना 21 फरवरी को

ByNeeraj sahu

Feb 9, 2025
प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों पर मतदान 19 फरवरी को
13 ग्राम पंचायतों के उप निर्वाचन की मतगणना 21 फरवरी को
नामांकन पत्रों का विक्रय, दाखिल, जांच, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतगणना कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा
झांसी: जनपद झांसी की रिक्त 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों पर उप निवार्चन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। उप निर्वाचन प्रक्रिया 08 फरवरी से प्रारम्भ होगी और 19 फरवरी 2025 को मतदान होगा।
           जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अविनाश कुमार ने बताया कि विकास खण्ड गुरसरांय की ग्राम पंचायत चतुरताई, पण्डवाहा, लिधौरा, देवराखुर्द, रनयारा, रानापुरा एवं विकास खण्ड चिरगांव की ग्राम पंचायत पांड़री तथा विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत बबीना रुरल, पृथ्वीपुर नयाखेड़ा, गुआवली, खजराहा बुजुर्ग, मथुरापुरा एवं पंलीदा में खाली पड़े सदस्य पद के लिये नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि 08 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी नाम वापिसी 11 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक, प्रतीक आवंटन (चुनाव चिन्ह) 03 बजे से कार्य समाप्ति तक एवं मतदान 19 फरवरी को प्रातः 07 बजे से 05 बजे तक होगा तथा मतगणना 21 फरवरी को प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी।
            उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतगणना कार्य तथा परिणाम सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा।
 जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अविनाश कुमार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन माह फरवरी, 2025 को सम्पन्न कराने हेतु उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) जनपद-झाँसी के रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद के उप निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु पशु चिकित्साधिकारी बबीना डाॅ0 दिनेश राजपूत (आरओ) एवं सहायक विकास अधिकारी बबीना मनोज कुमार सोनी (एआरओ) को विकास खण्ड बबीना, पशु चिकित्साधिकारी गुरसरांय डाॅ0 प्रशान्त सिंह राजपूत (आरओ) एवं सहायक विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी विद्यार्थी (एआरओ) को विकास खण्ड गुरसरांय तथा पशु चिकित्साधिकारी चिरगांव डाॅ0 आशीष कुमार गुप्ता (आरओ) एवं सहायक विकास अधिकारी अमिताभ कुमार (एआरओ) को विकास खण्ड चिरगांव के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी (आरओ) तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) नियुक्त किया गया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण एवं मार्ग निर्देशन में अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे।
           इसके अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी में पशु चिकित्साधिकारी बामौर डॉ० चन्द्रप्रकाश, सहायक अभियंता सिंचाई एवं जल संस्थान झांसी मनोज कुमार गुप्ता व खण्ड शिक्षा अधिकारी बबीना ब्रहानारायण श्रीवास्तव तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी में सहायक विकास अधिकारी बड़ागांव नीतेश श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर अधिशाषी अभियंता सपरार प्रखण्ड झांसी पंकज पंचाल व राज्य कर अधिकारी राजीव सिंह को आरक्षित में रखा गया।
Jhansidarshan.in