• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निःशुल्क ई-के०वाई०सी० का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही कोटेदारों द्वारा किया जाएगा

ByNeeraj sahu

Feb 9, 2025
कार्डधारक नि: शुल्क ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा/परेशानी होने पर नामित अधिकारियों के दूरभाष पर सम्पर्क करें : जिला पूर्ति अधिकारी
** निःशुल्क ई-के०वाई०सी० का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही कोटेदारों द्वारा किया जाएगा
** विस्थापित यूनिटों को राशन कार्ड से विलोपित करा लें ताकि खाद्यान्न प्राप्त होने में कोई असुविधा न हो
———————-
        झांसी : जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के समस्त राशन कार्डधारकों व उनसे सम्बद्ध यूनिटों की ई-के0वाई0सी0 का कार्य अभियान चलाकर समयबद्ध तौर पर पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में अभी तक राशन काडों में सम्बद्ध 1508876 सदस्यों में से 1094610 सदस्यों के द्वारा ही ई-के०वाई०सी० करायी है, अभी भी 414266 सदस्यों की ई०के०वाई०सी० शेष है। वर्तमान में निःशुल्क ई-के०वाई०सी० का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही उचित दर दुकानों के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ई० के०वाई०सी० का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं है। कार्डधारको को ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा/परेशानी होने पर फील्ड अधिकारी/कर्मचारियों के दूरभाष पर सम्पर्क कर समस्या का निवारण  करा सकते हैं। इस हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारीगण शैलेन्द्र कुमार नगर निगम क्षेत्र 6307546746, अमित त्रिवेदी सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील मोंठ सदर 6388352494, संतोष यादव सम्पूर्ण क्षेत्र तहसील गरौठा-टहरौली-मऊरानीपुर 6306555679 एवं पूर्ति निरीक्षकगण श्रीमती अपूर्वा तिवारी नगर निगम क्षेत्र 7428244752,अमित कुमार नगर निगम क्षेत्र 9140014339, आदित्य कुमार तहसील मोंठ 9015058035,  वीरभानु तहसील सदर 9264936373, अशोक कुमार तहसील मऊरानीपुर 8299821460,  प्रभाकर देव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तहसील गरौठा 8948318963, सुरेश कुमार साहू तहसील टहरौली 8808641550 के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
        समस्त राशनकार्डधारकों को पुनः सूचित किया है कि खाद्यान्न प्राप्त करने के साथ-साथ अपनी उचित दर दुकान पर राशनकार्डों में अंकित समस्त यूनिटों की निःशुल्क ई०के० वाई०सी० अतिशीघ्र करा लें तथा राशनकार्ड में अंकित मृत्तक, विस्थापित्त, शादी होने की दशा में विस्थापित यूनिटों को अपने राशन कार्ड से विलोपित करा लें ताकि खाद्यान्न प्राप्त होने में कोई असुविधा न हो ।
Jhansidarshan.in