श्री सीताराम धुन साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के समापन पर विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
पूँछ झाँसी ।। कस्बा पूँछ के समीपस्त ग्राम कायला में स्थित श्री कायला बन सरकार पर एक दिवसीय मेला एवं विशाल भोज भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे आयोजक समिति ने बताया कि जंगल मे स्थित श्री कायला वन सरकार पर वर्ष में दो बार विशाल आयोजन किया जाता है जिसमे बुढ़वा मंगल के बाद 1 जनबरी से 30 जनवरी तक संगीतमय श्री सीता रामधुन एवं उसके तुरन्त बाद साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ जो कि कथा वाचिका पूनम शास्त्री के द्वारा सात दिन तक लोगो व उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया गया वही आज अड़तीसवे दिन श्री कायला वन सरकार पर विशाल भण्डारे के साथ एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है मेले में स्थानीय व क्षेत्रीय लोगो के द्वारा श्री रामभक्त हनुमान जी के दर्शन के साथ ही मेले व जबाबी राई का आनन्द लिया वही कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रभान सिंह यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया वही क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि के रूप में राकेश पाल सहित सांसद प्रतिनिधि राजू के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को अपने उदबोधन दिया गया बताते चले कि कायला वन सरकार मंदिर जोकि अपनी ख्याति को दूर दूर तक बिखेर चुका है वही अर्ध वार्षिक व वार्षिक आयोजनों में दूर दूर से लोग आकर अपनी हाजिरी लगाते है इस दौरान मुख्य रूप से हीरा यादव कमेटी अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र प्रधान प्रतिनिधि, पुष्पेन्द्र कोटेदार, महेश पाल, लली पाल, श्री राम यादव, मानवेन्द्र यादव, जगत सिंह, शिवनारायण, सुरेन्द्र पाल, बलराम, ज्वाला प्रसाद, अनिल, हरपाल, आदि सहित हजारों श्रद्धालू मौजूद रहे।