कोंच व नदीगाँव ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में हुए तमाम विकास कार्यों का लोकार्पण
विधायक द्वय मूलचंद्र निरंजन और गौरीशंकर वर्मा ने किया लोकार्पण
कोंच(जालौन): महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कोंच तहसील क्षेत्र में माधोगढ एवं उरई विधानसभा क्षेत्र में शामिल अलग-अलग ग्राम पंचायतों में हाल ही में करोड़ों रुपये की धनराशि से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण मंगलवार को खंड विकास कार्यालय कोंच में आयोजित किए गए कार्यक्रम में माधोगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने किया।
आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विधायक द्वय ने लाइन से रखे शिलापटों पर पूजन कर फीता काटकर लोकार्पण किया, तदुपरांत खंड विकास कार्यालय में पदस्थ कर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार मिलकर ग्राम पंचायतों का कायाकल्प बदलने में तेजी से काम कर रही है। करीब-करीब सभी ग्राम पंचायतों में संपर्क मार्ग या तो नए बन गए हैं या फिर उनकी मरम्मत कर दी गयी है। परिषदीय स्कूलों की हालत ठीक कर शिक्षा का स्तर सुधारा गया है। मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की विकसित गांवों से ही सम्भव है। उन्होंने प्रधानों का आह्वान करते हुए कहा कि छोटी संसद रूपी गांवों की तस्वीर और तकदीर बदलने में अपना अहम योगदान दें। पात्रों को पीएम आवास योजना से लेकर, पेंशन, शौचालय, आयुष्मान योजनाओं का लाभ दिलाएं। सदर विधायक ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक अन्य सभी ग्राम पंचायतों में भी तमाम विकास कार्यों की कार्ययोजना बनाई जा रही है। एक भी ग्राम पंचायत को विकास कार्यों से वंचित नहीं रखा जाएगा। संचालन इं.राजीव रेजा ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रानी देवी, प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू पड़री, बीडीओ सर्वेश कुमार रवि, भाजपा नेता सुनील शर्मा, विनोद वर्मा, एडीओ नरेशचंद्र द्विवेदी, देवेंद्र निरंजन, रमेश वर्मा, हरीश निरंजन, कुसुम, टीए, राजीव रेजा,हरीशंकर, हरिश्चंद्र, सचिव हेमंत कुमार, नरेंद्र पटेल, वसीम खान, पवन सिंह, सूरजभान, हेमंत कुमार, शिल्पी राजपूत, पूनम राजपूत, प्रधान सुनीता कौशल, भानु प्रताप, गोपालदास, अपूर्व गुर्जर, रागिनी देवी, ममता देवी, कैलाश, आनंद पचौरी, कपिलदेव, श्रीधर, सुरेंद्र राजपूत, प्रियंका, ममता, राघवेन्द्र सिंह, सुधा, मांडवी आदि उपस्थित रहीं।
इन विकास कार्यो का किया गया लोकार्पण
कोंच(जालौन): विधायक द्वय मूलचंद्र निरंजन और गौरीशंकर वर्मा ने कोंच ब्लॉक के गांवों में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया उनमें ग्राम अंडा, भदेवरा, पहाड़गाँव, धमसेनी, पिंडारी में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य, भड़ारी, गेंदोली, क्षिरावली में अंत्येष्टि स्थल निर्माण, ग्राम पचीपुरा, कैंथी में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, ग्राम परैथा, सामी, भेंपता, जमरोही खुर्द में इन्टरलॉकिंग, ग्राम सतोह में पंचायत भवन निर्माण, ग्राम बिलायां में सीसी सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।
नदीगाँव ब्लॉक क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
कोंच(जालौन): नदीगाँव विकास खंड क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए अलग-अलग 20 विकास कार्यों का भी लोकार्पण माधोगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने किया। खंड विकास कार्यालय में संजोए गए कार्यक्रम में बीडीओ मानूलाल यादव सहित ब्लॉक कर्मी, प्रधान, सचिव आदि उपस्थित रहे।