• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी के तत्वावधान में निबन्ध लेखन ,काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का आयोजित

ByNeeraj sahu

Jan 8, 2025

आज दिनांक:08.01.2024 को सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी के तत्वावधान में निबन्ध लेखन ,काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का आयोजित किया गया। जिसमें के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं निर्णायक श्री केशव त्रिपाठी राजभाषा अधिकारी झांसी एवं श्री एम0एम0 भटनागर पूर्व राजभाषा अधिकारी (साहित्य) उपस्थित रहे I सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक सचिव नीरज वर्मा द्वारा पौधा भेट कर अतिथियों का स्वागत किया। उसके उपरान्त कवियो ने अपनी प्रस्तुती प्रस्तुत की इसके उपरान्त  कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया I जिसमें निबन्ध लेखन में आशीष कुमार गुप्ताकु0 अंजली कुमारीसंदीप कुमार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विनायक नगरियाहर्ष नगरियामोना मीनासपना मीना एवं काव्यपाठ में कु0 वैभभी साहूरवि कुमार कुशवाहाधर्मेन्द कुमार कुमारी सजलयुगगम्भीर सिंहराकेश सोनीब्रजेश शर्मा आदि प्रतिभागी उपथित रहे।

 

Jhansidarshan.in