पूछ में दिनदहाड़े किशोर का अपहरण पुलिस ने पुलिस ने छुड़ाया कैसे बदल शाम 4:00 बजे एरच रोड मस्जिद के पास बोलेरो सवार आधा दर्जन लोगों ने किशोर का अपहरण कर लिया दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कम मच गया पुलिस ने 1 घंटे बाद किशोर को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया दो आरोपी गिरफ्तार है तीन भागने में कायम कामयाब रहे गांव खकल के सुजन सिंह परिहार ने बताया कि उनका बेटा हनी परिहार 17 एरच रोड मस्जिद के पास गया था तभी एरच रोड का एक व्यक्ति बोलेरो से आया बोलेरो में आधा दर्जन लोग बैठे थे उन लोगों ने सड़क पर टहलते हुए हनी को बुलाया हनी को बोलेरो में डालकर एरच की तरह भाग निकले सुजान सिंह ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी एरच पहुंचने से पहले पुलिस ने बोलेरो को पकड़ लिया कार से हनी को बरामद कर लिया दो अपहरण करता भी पकड़े गए तीन भाग गए सुजान सिंह ने बताया की हानि उरई में पड़ता है बुधवार को पूछ मेला देखने गया था आरोपी अनेक बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है मोबाइल पर बात करने को लेकर विवाद हुआ है लड़की के घर वाले बोलेरो से आए और लड़के को उठा ले गए मामले की जांच की जा रही है l