प्रसूता के प्रसव के बाद डॉक्टर की लापरवाही ने ले ली प्रसूता की जान– परिजनों ने लगाया आरोप,प्रसूता की हुई खौफनाक मौत, बच्ची के जन्म पर खुशी के घर में फैला मातम, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
झांसी में एक प्रसूता को डॉक्टर की लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकाना पड़ा मौत भी ऐसी की जिन हाथों में उसे लाडली नवजात बच्ची को खिलाना था प्रसूता की जान बचाने के लिए उसके एक हाथ की हथेली और उंगलियां काटनी पड़ी वहीं इन्फेक्शन के कारण अंगूठा सड़ कर गिर गया यह खौफनाक सच बताते हुए परिजन भावुक हो गए वही प्रसूता के दोनो छोटे छोटे बच्चों का बुरा हाल है परिजनों के अनुसार यह सब झांसी के एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा है जहां प्रसव के लिए प्रसूता को भर्ती कराया गया था एक स्वस्थ बच्ची को जनम देने के बाद डॉक्टरों द्वारा प्लेसेंटा ( गंदगी) को पूरी तरह नहीं साफ किया गया जिससे इन्फेक्शन फैल गया लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी आराम नहीं मिलने पर परिजन प्रसूता को इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में ले गए जहां प्रसूता के एक हाथ की हथेली काटनी पड़ी वही उसके हाथ के अंगूठा इन्फेक्शन के कारण सड़ कर गिर गया और अंत में उनकी दर्दनाक मौत हो गई परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस के साथ साथ प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव स्वस्थ, कमिश्नर झांसी, जिलाधिकारी झांसी, SSP झांसी सहित CMO झांसी को भेजी है और उचित कार्यवाही की मांग की है