रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक ने किया औचक रूप से रात्रिकालीन निरीक्षण
आज दिनांक :05.01.25 को रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने औचक रूप से सड़क रास्ते से पहुंचकर विभिन्न संरक्षा प्रबंधों का गहन परीक्षण किया। यह निरीक्षण एलसी नंबर 141/E एवं नंदखास स्टेशन पर किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया:
-धुंध के दौरान ट्रेनों की गति का मॉनिटरिंग हेतु विशेष रूप से स्पीड गन का उपयोग करते हुए ट्रेनों की गति की जांच की गई।
– ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सतर्कता एवं फिटनेस सुनिश्चित करने हेतु अल्कोहल टेस्ट किया गया।
– रात्रि पेट्रोलमैन की उपस्थिति जीपीएस के माध्यम से किलोमीटर 1169 पर सत्यापित की गई।
– गाड़ियों के संचालन में शामिल क्रू स्टाफ, गार्ड एवं स्टेशन कर्मचारियों की सजगता का परीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य रेल यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ करना है। सिन्हा ने सभी संबंधित कर्मचारियों को संरक्षा मानकों का पालन करने हेतु प्रेरित किया और बेहतर प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि महाकुम्भ-2025 के दौरान निम्न गाड़ियों का संचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्रं.सं. गाड़ी सं. से तक प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी तिथि मौजूदा मार्ग परिवर्तित मार्ग इन स्टेशनों पर ठहराव नहीं स्टेशन पर ठहराव का समय
1 15159 छपरा दुर्ग 29.01.25 एवं 30.01.25 वाराणसी -जंघई -प्रयागराज-मानिकपुर वाराणसी -वीएचके -मिर्जापुर -प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर भदोही, जंघई , फूलपुर, प्रयाग, प्रयागराज, नैनी प्रयागराज छिवकी –
1540-1545
(प्रयाग , प्रयागराज एवं नैनी के स्त्थान पर)
2 11056 गोरखपुर लोकमान्य तिलक ट. 29.01.25 जाफराबाद -जंघई -प्रयागराज-मानिकपुर जाफराबाद -वाराणसी -वीएचके -मिर्जापुर -प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर मरियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज, नैनी प्रयागराज छिवकी –
1650-1655
(प्रयागराज एवं नैनी के स्त्थान पर)
3 11060 छपरा लोकमान्य तिलक ट. 30.01.25 जाफराबाद -जंघई -प्रयागराज -मानिकपुर जाफराबाद -वाराणसी -वीएचके -मिर्जापुर -प्रयागराज छिवकी -मानिकपुर मरियाहू, जंघई, फूलपुर, प्रयागराज, नैनी प्रयागराज छिवकी –
1650-1655
(प्रयागराज एवं नैनी के स्त्थान पर)
4 22130 अयोध्या कैंट लोकमान्य तिलक ट. 29.01.25 अयोध्या कैंट -माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ -प्रयागराज-मानिकपुर अयोध्या कैंट -लखनऊ -कानपुर सेन्ट्रल -उरई –वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सुल्तानपुर, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयाग, प्रयागराज, नैनी, मानिकपुर,चित्रकूट धाम, शिवरामपुर, भरतकूप, अतर्रा, बाँदा, महोबा, हरपालपुर,
मऊरानीपुर , निवाड़ी —
5 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ 30.01.25 प्रयागराज -मिर्जापुर -पं. दीन दयाल उपा.जं. प्रयागराज -प्रयागराज रामबाग -पं. दीन दयाल उपा.जं. — —
6 12302 नई दिल्ली हावड़ा 30.01.25 — —
**यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि सूरत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर- दौंड सुपरफास्ट सूरत स्टेशन के स्थान पर उधना स्टेशन पर 10:00 से 10:05 बजे तक ठहराव लेगी I यह ठहराव दिनांक 11 जनवरी 2025 (यात्रा आरंभ तिथि अनुसार) से 1 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा I
इसी क्रम में गाड़ी संख्या 22443 कानपुर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर 16:55 से 17:00 बजे तक ठहराव लेगी । यह ठहराव दिनांक: 8.1.2025 से 5.3.2025 तक प्रभावी रहेगा I