आज दिनांक 6 जनवरी 2025 को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट कार्यकारिणी द्वारा निबंध लेखन, काव्य पाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी आयु वर्गों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 12 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक श्री केशव त्रिपाठी, राजभाषा अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे झांसी रहे। कार्यक्रम में श्री एम एम भटनागर पूर्व राजा भाषा अधिकारी भी मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पौधा देकर किया गया। 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों की काव्य पाठ प्रतियोगिता में मास्टर युग कुमारी सजल एवं कुमारी वैभवी ने अपनी प्रस्तुति दी। संदीप कुमार ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों की मुख्य अतिथि ने बहुत ही सराहना की। इस अवसर पर मोहम्मद शहीद मोहम्मद शरीफ इत्यादि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।