• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डायरेक्टर कुमारी सीमा तिवारी के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर  स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया

ByNeeraj sahu

Jan 6, 2025

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज झांसी मंडल के सभी सदस्यों द्वारा स्टेशन डायरेक्टर कुमारी सीमा तिवारी के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी स्टेशन पर  स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न सफाई के स्लोगन के पोस्टरो  एवं व्यक्तिगत तौर से रेलवे स्टेशन के उपयोगकर्ता / उपस्थित यात्रियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया I प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि साफ सफाई से स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है, और समाज में क्यों जरूरी है? के लिए संकेतआत्मक जागरूकता अभियान चलाया गया एवं प्रकाश डाला गया ।  इस अवसर पर झांसी स्टेशन के परिक्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालको द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। और आश्वासन दिया कि यात्री यदि स्टेशन परिक्षेत्र में यात्री  गंदगी फैलते हुए पाए जाएंगे तो हम  लोग भी उनको रोकेंगे व  स्वच्छता बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। इस अवसर पर वी के खरे अध्यक्ष, पी के श्रीवास्तव मण्डल सचिव, आई एस अरोरा मंडल कोषाध्यक्ष, ओ एस भटनागर कार्यकारिणी अध्यक्ष, मन्नू खान सह सचिव, आर के देवगैया आयोजन सचिव, आर पी पाल ज्वाइंट सचिव, आर एल साहू सह सचिव,  सी बी राय,  एन के सिंग, आर के थापक, ए के गुप्ता, शेखी राम, वीर सिंह, राकेश त्रिपाठी, एम एल मिश्रा, राम बाबू त्रिपाठी, डी पी मालवीय, एस के शर्मा आदि उपस्थिति रहे।

Jhansidarshan.in