• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम मैं हुआ जनपद जालौन की बेटी वैष्णवी शर्मा का चयन*

ByNeeraj sahu

Dec 30, 2024

*अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम मैं हुआ जनपद जालौन की बेटी वैष्णवी शर्मा का चयन*

*पैतृक गांव मिझौना सहित जनपद में खुशी की लहर, बधाईयों का सिलसिला जारी*

*बुंदेलखंड खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल बनी वैष्णवी शर्मा*

उरई, जालौन :- जनपद जालौन मूल की रहने वाली और हाल मुकाम ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा ने बचपन से ही देश के लिए खेलने के सपने को दिल में सजो के रखा, तो नया साल 2025 का आगमन उसके लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया, जब उसे अंदर-19 महिला वर्ल्ड कप में चयनित होने का गौरव हासिल हुआ। उसने यह सूचना सबसे पहले अपने पिता को दी और कहा पापा मुझे देश के लिए खेलने का मौका मिला है । जनपद के माधौगढ़ तहसील के पैतृक ग्राम मिझौना और हाल मुकाम ग्वालियर मध्य प्रदेश निवासी वैष्णवी का देश की टीम में शामिल होना देश के लिए खेलना बुंदेलखंड क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए एक मिसाल बन गई है, तो वहीं मूल जनपद में भी लोगो में इस उपलब्धि को गौरव मानते हुए हर्ष की लहर व्याप्त है। गौरतलब हो की वैष्णवी के पिता नरेंद्र शर्मा जनपद के माधोगढ़ तहसील स्थित ग्राम मिझोना निवासी स्वर्गीय विशंभर दयाल शर्मा के सबसे छोटे पुत्र हैं और वह अपने परिवार के साथ ग्वालियर में रह रहे हैं, वहीं रहकर उनकी पुत्री वैष्णवी ने शिक्षा दीक्षा ग्रहण की और बचपन से ही कुछ बड़ा देश की खातिर करने का जज्बा अपने पिता के साथ साझा किया। उसके पिता जो की ज्योतिष का ज्ञान रखते हैं और उन्होंने उसके क्रिकेट खेल के प्रति समर्पण और लगन को देखते हुए उसे आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । दूरभाष पर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि 24 दिसंबर मंगलवार की सुबह वह पल उनके परिवार के लिए अपार खुशियां लेकर आए जब उनकी बेटी वैष्णवी ने राजकोट से फोन पर उन्हें बताया कि ” पापा मैं अब देश के लिए खेलूंगी ‘ – “मेरा चयन अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप के लिए हुआ है” – इतना सुनकर मेरे और मेरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वैष्णवी इस समय राजकोट में सीनियर महिला क्रिकेट स्पर्धा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है। आगामी जनवरी माह में वह अंदर-19 विश्व कप महिला टीम की सदस्य के रूप में देश के लिए खेलेगी। बताते चलें कि ग्वालियर की ऑल राउंडर क्रिकेटर वैष्णवी के देश की टीम में शामिल होने पर ग्वालियर डिविजन के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, अध्यक्ष प्रशांत मेहता उपाध्यक्ष महान आर्यन सहित कई बड़ी हस्तियों ने उसकी कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी।

*इंसेट -1*

*बचपन से ही खेल के प्रति रहा संपूर्ण समर्पण*

वैष्णवी शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा एवम् मां श्रीमती आशा लता शर्मा बताते हैं कि उनकी बेटी वैष्णवी 5 वर्ष की उम्र में ही क्रिकेट खेलने लगी थी हालांकि वह पढ़ाई के प्रति भी गंभीर थी। लेकिन इसका मुख्य रुझान क्रिकेट खेलने में ही था उसकी रुचि और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्होंने भी ठान लिया था कि वह उसे पूरा-पूरा सहयोग करेंगे और ईश्वर की कृपा मिली जो आप सबके सामने हैं उन्होंने यह भी बताया कि इस कामयाबी के पीछे वैष्णवी के दादा हम लोगों के पूज्य पिता स्वर्गीय विशंभर दयाल शर्मा और पूज्य दादी स्वर्गीय रामदेवी शर्मा का आशीर्वाद है मेरी बेटी वैष्णवी अपने दादा-दादी को हर वक्त याद करती है और उसके साथ भी उनका आशीर्वाद का परिणाम है जो आज उसे देश के लिए खेलने का अवसर मिला है।

*इंसेट – 2*

*बीसीसीआई ने किया डालमिया अवार्ड से सम्मानित*

तानसेन अकैडमी ग्वालियर से प्रशिक्षण लेकर क्रिकेट जगत में देश के लिए खेलने वाली टीम में शामिल होने वाली वैष्णवी को 2022 में घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली क्रिकेटर की उपलब्धि को देखते हुए उसे बीसीसीआई के द्वारा डालमिया अवार्ड हासिल हुआ था। वह इंडिया अंडर-19 की कप्तान भी रह चुकी हैं 2017 में अंडर 16 का प्रतिनिधित्व भी वैष्णवी ने किया था। जनवरी 2025 में मलेशिया में होने जा रही महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में वह भारतीय टीम की सदस्य के तौर पर अपनी प्रतिभा को दिखलाएगी।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, जालौन…7007725321🖊️📹

Jhansidarshan.in