*आधार सेंटर के संचालकों की मनमानी के चलते क्षेत्रवासी परेशान*
गरौठा झांसी।। तहसील मुख्यालय गरौठा में आधार सेंटर संचालकों द्वारा आधार अपडेट, फिंगर अपडेट एवं मोबाइल नंबर जुड़वाने के नाम पर ₹150 से ₹200 तक मनमाने तरीके से वसूले जा रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधार अपडेट की निर्धारित सरकारी फीस जीएसटी सहित ₹50 निर्धारित की गई है लेकिन फिर भी आधार संचालकों द्वारा मनमाने तरीके से तहसील क्षेत्र के लोगों से अवैध तरीके से रुपयों की वसूली की जा रही है तहसील गरौठा में बैठे अधिकारी मौन ऐसा नहीं है कि प्रशासनिक अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी तहसील गरौठा के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है वहीं कस्बा के पोस्ट ऑफिस में भी कर्मचारियों द्वारा अपने मनमाने तरीके से₹150 से लेकर ₹200 तक वसूले जा रहे हैं जिससे तहसील क्षेत्र के समस्त ग्रामीण एवं कस्बा वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं क्षेत्र वासियों ने बताया है कि दलालों के माध्यम से आधार संचालकों द्वारा फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिनका प्रयोग उपनिबंधन कार्यालय गरौठा में रजिस्ट्री कराने में किया जा रहा है जिला के उच्च अधिकारियों से आधार संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।