• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आज के विद्यार्थी विज्ञान की सहायता से देश के विकास में ला सकते हैं बड़ी क्रांतिः डॉ० संदीप

ByNeeraj sahu

Dec 29, 2024

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

आज के विद्यार्थी विज्ञान की सहायता से देश के विकास में ला सकते हैं बड़ी क्रांतिः डॉ० संदीप

झाँसी। जनपद के शिवाजी नगर स्थित न्यू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन न्यू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद अकरम मंसूरी एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद अजहर मंसूरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा माला और शॉल पहनाकर स्वागत एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में अपना दल एस के अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश अध्यक्ष अहमद खां मंसूरी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ० जावेद, अपना दल एस के शिक्षक मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पटेल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, तरुण यादव, अब्दुल रशीद, याकूब अहमद मंसूरी, सुन्दर लाल कुशवाहा, शौकत अली, सैय्यद नसरत अली, इ० जगदीश लाल सम्मिलित रहे। इस प्रदर्शनी में न्यू ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के साथ सीएल पब्लिक स्कूल, लिटिल लाइफ पब्लिक स्कूल, मैस्कॉट पब्लिक स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर, मॉडर्न बिलिएंट स्कूल, व्यास राम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट विज्ञान मॉडल प्रदर्शित कर सभी आगंतुकों को आश्चर्यचकित कर दिया सर्वश्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा जूनियर साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा आज के विद्यार्थी देश का भविष्य है आने वाले समय में यही विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर देश का नाम रोशन करेंगे। विज्ञान क्षेत्र में आज भी अपार संभावनाएं हैं विद्यालयों और अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में सहयोग करना चाहिए हमारा संगठन संघर्ष सेवा समिति उन विद्यार्थियों की यथासंभव सहायता करता है जो अपनी योग्यता से उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर अनुज प्रताप सिंह, संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार, कमल मेहता, मास्टर मुन्नालाल, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in