दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को प्रातः 08:00 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी जफीर अहमद द्वारा गांधी जयंती के पावन अवसर पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर न्यायालय परिसर, झांसी में अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया। जिसके पश्चात राम धुन एवं राष्ट्रगान गाया गया।
ईश्वर शरण कन्नौजिया, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी द्वारा उपस्थित सभी को महात्मा गाँधी जी के बताये अहिंसा के रास्ते पर चलने का संदेश दिया एवं अपने वक्तव्य में अहिंसा के सिद्धान्त के विकास व गाँधी जी द्वारा सत्य अहिंसा के पथ पर आगे बढकर स्वतन्त्रता आन्दोलन में दिये गये उनके योगदान व वर्तमान परिवेश में अहिंसा की प्रासंगिकता बतायी।
इस अवसर पर न्यायालय परिसर के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव / सदस्य, विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
21022जफीर अहमद द्वारा गांधी जयंती के पावन अवसर पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर न्यायालय परिसर, झांसी