• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

21022आयुक्त सभागार में महात्मा गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन सम्पन्न

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

आयुक्त सभागार में महात्मा गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती का आयोजन सम्पन्न

** “स्वहित से अधिक जनहित को महत्व देना” महात्मा गाँधी को सच्ची श्रद्धांजलि

** समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हो साथ ही अपने-अपने पटल से संबंधित कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ संपन्न करें

** हम सभी अपने आसपास-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें साथ ही जरूरतमंद, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सदैव सहायता करते हुए देश एवं समाज की उन्नति में सहयोग प्रदान करें : मण्डलायुक्त।

झाँसी : आज मण्डलायुक्त डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त सहित उपस्थित आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः 9:00 बजे महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात गांधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया, साथ ही कलाकारों द्वारा रामधुन का प्रस्तुतिकरण किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि आज 02 अक्टूबर हमारे देश में महात्मागांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनायी जा रही है। लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ऐसे साम्राज्य को बाहर का रास्ता दिखाया, जिन्हें तत्कालीन समय में उन्नति के सूर्य के रूप में जाना जाता था। महात्मा गाँधी जी ने अहिंसा के बल पर अंग्रेजों से हमें आजादी दिलाई। यदि हमें महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजली को देना है तो हमें, “स्वहित से अधिक महत्व जनहित को देना चाहिए”।
भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का अतुलनीय योगदान रहा है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की ज्योति को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी जी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शों, सिद्धान्तों व उनके सदविचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है।
आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में गरिमामय ढंग से मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में 02 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी जी की 153वीं जयन्ती समारोह को सम्मानपूर्वक मनाने हेतु हम सभी आज यहां पर एकत्र हुए हैं, विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी “अन्त्योदय” की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना महात्मा गांधी जो के विचारों की देन है।
गाँधी जयंती के अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या झाँसी मण्डल एस. एन. त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारी आयुक्त कार्यालय दीपक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Jhansidarshan.in