*दिव्यांग जनों के लिए कोंच तहसील परिसर में शिविर 22 को*
जालौन :०कोंच में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए आगामी 22 अक्टूबर मंगलवार को तहसील परिसर में एक शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें दिव्यांग जनों की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह ने बताया है कि दिव्यांग जनों के लिए 22 अक्टूबर मंगलवार को कोंच तहसील परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए दिव्यांग जन सभी दस्तावेजों सहित लाभ लेने के लिए आ सकते हैं। उन्होंने बताया, शिविर में डॉक्टरों की टीम तो रहेगी जो दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि से जुड़े दस्तावेजों के संदर्भ में मदद करेगी। इसके अलावा दिव्यांग कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहकर पेंशन, विवाह, अनुदान आदि से जुड़ी दिक्कतों का समाधान करने का प्रयास करेंगे। साथ ही अगर कोई दिव्यांग दुकान चलाना चाहता है तो उससे संबंधित जो भी सुविधाएं दी जाती हैं उन्हें लेकर सभी जानकारियां उक्त शिविर में दीं जाएंगी। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।