• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डाॅ० संदीप ने चांदनी को उपहार देकर बहन के रूप में किया विदा..

ByNeeraj sahu

Oct 18, 2024

डाॅ० संदीप ने चांदनी को उपहार देकर बहन के रूप में किया विदा

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के बढ़ते परिवार के क्रम में आज एक और सदस्य का आगमन हुआ, भट्टागांव निवासी चांदनी जिनके पिता फिरोज खान ऑटो चलाते हैं, अपनी माता शबीना बानो एवं अंय परिजनों के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने अपने विवाह के सम्बंध में समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी से वार्तालाप की जिसमें डॉक्टर संदीप ने चाँदनी को बहन के रूप में विदा करने का आश्वासन दिया। विवाह के पूर्व संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर उपहार देकर चाँदनी को छोटी बहन के रूप में विदा किया। चांदनी ने कहा डॉ० संदीप द्वारा भाई के रूप में मिले प्यार से मन प्रसन्न हो गया यह मेरे लिए बहुत ही मार्मिक क्षण है, संदीप भईया बहुत अच्छा काम कर रहे हैं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ भईया दीर्घायु हों और सदा स्वस्थ रहें। वहीं डॉ० संदीप ने कहा आज की आधुनिकता को छोड़कर यदि हम किसी महिला को बहन या बेटी के रूप में देखते हैं और उसी अनुसार कर्म करते हैं तो समस्याओं में उन बहन बेटियों का आशीर्वाद काम आता है। अभी तक हम अपने कार्यालय से 270 से अधिक बहनों को विदा कर चुके हैं और आगे भी इस कार्य को अनवरत जारी रखेंगे। इस अवसर पर मोहम्मद कलीम मकरानी, आनंद कुमार रायकवार, लक्ष्मण ट्रेलर,महेंद्र, संदीप नामदेव, शैलेंद्र गुप्ता, देवेंद्र सिंह, मास्टर मुन्नालाल, जमील खान, अमित द्विवेदी, बलबीर सिंह भदोरिया, धर्म करोसिया, दीपक राजगढ़, संदीप, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, राकेश अहिरवार, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।