सप्तम दिवस माँ काली की एवं हीरामन महाराज मंदिर सेसा में दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
पूंछ (झाँसी)। नवरात्र के सप्तम दिवस बुधवार को मंदिरों व पंडालों में मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी। जय मां काली व हीरामन महाराज मंदिर सेसा में सप्तम दिवस मां के दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। जगह-जगह पर पंडालों में विराजी मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना के साथ आरती कर भक्तों ने मां से आशीर्वाद मांगा। जैसे ही आरती प्रारंभ हुई सभी भक्तों ने मां कालरात्रि के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा। जय मां काली कमेटी सेसा से पुजारी जमुना दास महाराज,अजय कुशवाहा, आर्दश तिवारी,कृष्णा तिवारी,रोहित कुशवाहा,संजीव,अंकित,रोहित प्रजापति,गौरव पाल,आकाश कुशवाहा,विजय,सचिन,तुलसीराम कुशवाहा,अंकित मिस्त्री,सुमित,सोहित,ज्ञान सिंह,आलोक,मिथलेश,रामू भगत,(गायक) वीरान पेंटर,हरिओम प्रजापति,सोहिल खान आदि उपस्थित रहे।