• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गांव गरीब की बात करने बाली सरकार में ही गांव गरीब बने हुए है उपेक्षित : दीपनारायण सिंह पूर्व विधायक,रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

गांव गरीब की बात करने बाली सरकार में ही गांव गरीब बने हुए है उपेक्षित : दीपनारायण सिंह पूर्व विधायक,रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

 

पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के पुष्पांजलि विवाह घर मे आज पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम वर्तमान सांसद नारायण दास एवं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह के द्वारा पहुँच कर मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किये गए रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान जैसा दान जो कि सहज किया जा सकता है दूसरा कोई नही हो सकता वही बताया कि कथनी और करनी में फर्क नही होना चाहिए जैसे कि वर्तमान सरकार गांव गरीब की सिर्फ बाते ही करती है जबकि आज के समय मे सबसे ज्यादा अगर कोई उपेक्षित है तो वो गांव गरीब किसान ही है जबकि वर्तमान सरकार सिर्फ शहरों का विकास करने में जुटी हुई है वही सांसद नारायण दास ने बताया कि आगामी 2027 में  बुन्देलखण्ड से जीतने वाली सबसे बड़ी पार्टी होगी समाजवादी पार्टी लोगो का जमकर अस्वाशन व सहयोग हो रहा रक्तदान शिविर में मौजूद चिकित्सक में मौजूद डॉ प्रतिभा राजपूत ने बताया कि रक्त किसी भी फैक्ट्री में नही बनता आप अपना थोड़ा सा रक्तदान कर तीन लोगों की जान बचा सकते है रक्तदान के पूर्व लोगो के मन मे जो गलत विचार रहते है जैसे कमजोरी आ जयेगी रक्त पतला हो जायेगा यह सब भ्रंतिया है बल्कि रक्त दान करने से केई रोगो से जैसे ह्रदयघात, कोलस्ट्रोल, आदि रोगों से बचा जा सकता है साथ ही केई जांचे भी निशुल्क हो जाती है। कैम्प में बारह लोगो के द्वारा रक्तदान किया गया इस दौरान मुख्य रूप से लाखन सिंह प्रधान, लाखन साई, सुरेश बडेरा, लक्ष्मी नारायण पट्टीदार, गोविंद सिंह, जीतू यादव, अजयपाल यादव, आशु यादव, दीपू यादव, प्रज्वल यादव, विक्रम सिंह, माता प्रसाद, श्रीराम कायला, मोहन दादी, ओपी लम्बरदार, संतोष यादव, सुलेमान, कसोले, भगत सिंह, रोहिताश, रामकृष्ण, लालू, अनुराग यादव, रमेश यादव, कुलदीप, संदीप, रजन यादव आदि मौजूद रहे। वही रक्तदान शिविर में डॉ.प्रतिभा राजपूत, राघवेंद्र सिंह चंदेल, सौरभ गुप्ता, गौरब गुप्ता, वैशाली गुप्ता, अमित परिहार, बबलेश सविता, दशरथ आदि मौजूद रहे

Jhansidarshan.in