• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान कराना मेरी प्राथमिकता : – ज्योति सिंह ,रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर, 

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

व्यापारियों की हर समस्याओं का समाधान कराना मेरी प्राथमिकता : – ज्योति सिंह

अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए सभी व्यापारी : अर्चना सिंह

कोंच/जालौन :- व्यापारियों की सारी समस्याओं का समाधान कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है उसी क्रम में आज व्यापारियों के साथ बैठक कर प्रशासन ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और जल्द उनके निराकरण का आश्वाशन भी दिया।
उद्योग व्यापार मंडल की कोंच इकाई के तत्वाधान में राजीव गुप्ता के प्रतिष्ठान पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम कोंच ज्योति सिंह, विशिष्ट अतिथि सीओ कोंच अर्चना सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोच अरुण कुमार राय की मौजूदगी में नगर के व्यापारियों से उनकी समस्याओं को जाना, जिनमें बड़े वाहनों का बाजार में मनमर्जी प्रवेश, नगर के मुख्य बाजार सर्राफा में लघुशंकालय, दो पहिया वाहनों के वेतरतीव खड़े होने की बड़ी समस्या से अवगत कराया गया। जिसपर स्थानीय अधिकारियों ने जल्द से जल्द निराकरण का आश्वाशन दिया। वहीं प्रभारी निरीक्षक कोंच अरुण कुमार राय ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं जिससे घटित घटना का जल्द खुलासा हो सके। वहीं अगर आपको कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें, जिससे पुलिस त्वरित कार्यवाही कर सके। पुलिस सदैव आपके साथ है। वहीं सीओ कोंच अर्चना सिंह ने सभी व्यापारियों से कहा कि वह भी अपने माल को रात में ही ट्रांसपोर्ट से उतरवाया करे जिससे दिन में आवागमन बाधित न हो। एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि वह समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा कटिबद्घ है और संबंधित को निर्देशित कर जल्द समस्या का समाधान कराएंगी। लेकिन व्यापारियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और वह भी सड़क पर अतिक्रमण न करें क्यों कि सड़क पर अतिक्रमण से आप के साथ साथ आपके ग्राहकों को भी असुविधा होती है। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय लोहिया, राजीव गुप्ता, विकार अहमद, महेश तीतरा वाले, आनंद सेठ, प्रहलाद सोनी, अवधेश पहारिया, सौरभ मिश्रा सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मृदुल दांतरे ने किया।

रविकांत द्विवेदी (RK) रिपोर्टर,

Jhansidarshan.in