• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पटाखा दुकानों और गोदाम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण,रविकांत द्विवेदी (RK)रिपोर्टर

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

पटाखा दुकानों और गोदाम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कोंच प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

घर के अंदर बिना अनुमति भंडार कर रखे थे पटाखे

एसडीएम ने छापा मारकर की बड़ी कार्रवाई

मकान मालिक घर के अंदर किए थे भंडारण, बाहर किराए पर थी दुकान, पुलिस ने तीन लोगो पर की करवाई

पटाखा बिक्री का लाईसेंस किया गया रद्द, मकान मालिक पर कार्रवाई की तैयारी

जालौन :० कोंच नगर में प्रशासन ने अवैध पटाखा बिक्री और भंडारण करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा और बड़ी कार्रवाई की। पटाखा विक्रेताओ के लाईसेंस भी रद्द कर दिया और घर में अवैध रूप से पटाखा रखने वाले मकान मालिक पर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने पटाखा सामग्री भी जब्त कर ली है।

गुरुवार को उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह की अगुवाई में कोंच पुलिस और अग्निशमन विभाग ने एक घर में बिना अनुमति पटाखा भंडारण करने वाले मकान मालिक सहित पटाखा विक्रेता का लाईसेंस रद्द कर दिया। और घर में मौजूद भारी संख्या में पटाखे जब्त कर लिए। दोपहर में पटाखा बाजार में औचक निरीक्षण करने के बाद एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को जानकारी मिली कि लाजपत नगर नझाई बाजार में वैभव शुक्ला का मकान है। उसमें एक दुकान पटाखा विक्रेता वीरेन्द्र चौरसिया लिए है और अवैध रूप से घर के अंदर भंडारण किया गया है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस को साथ लेकर तत्काल छापा मार और पटाखा सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया है। इस दौरान कोंच पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी (RK)रिपोर्टर, जालौन …🖊️📹

Jhansidarshan.in